आँसू एक पुरूष के...
चार साल पहले इस ब्लॉग का नाम रखा था "गम्मत"। क्योंकि तब गम्मत सिर्फ़ मस्ती थी और मालवा में रहने का असर था इस नाम को चुनने में, किंतु अब लगता है कि गम्मत पूरी तरह बस गई है मुझमें। मेरे हर काम में। अभी जीवन में जितनी गम्मत चल रही है उससे तो यही लगता है कि गम्मती की गम्मत ताउम्र ज़िंदा रहने वाली है। ख़ैर ज़्यादा समय नहीं है फ़िलहाल इसलिए सीधे मुद्दे पर आता हूँ।
आज इंदौर छोड़कर जा रहा हूँ। पंद्रह दिनों पहले दिल्ली गया था ये सोचकर कि वापस इंदौर आ जाऊँगा पर अब सालभर के लिए जा रहा हूँ दिल्ली अपनी पढ़ाई के सिलसिले में। अभी जब वापस इंदौर आया तो सबसे मिलने और कुछ पल साथ बिताने में ही हफ़्ता बीत गया। दो बार तो सुबह घर से बिना नहाए निकला और रात तक घर की ओर रूख़ भी नहीं कर पाया। परसो भी एक ऐसा ही दिन रहा जब इंडियन कॉफ़ी हाउस (ICH) पर कुछ दोस्तों से मिलने का समय तय हो गया था। गनीमत से इस बार मैं सबसे पहले पहुँच गया और बाकियों के इंतज़ार के दौरान ICH ने एक याद और दे दी मुझे। वहीं बाहर एक इंसान साथ में खड़ा था, एक नज़र उसे देखा और विचलित हो गया था। दो मिनट बाद ही उस बंदे को फूट-फूटकर रोते देखा। और रात में वही किस्सा याद करके ये रच डाला....
अभी के लिए ये रचना... बाक़ी दिल्ली पहुँचकर...
tumne bhi roni surat bana rakhi thi kya jo tumhe dekhte hi wo phoot pada .....
ReplyDeleteहर किसी के ज़िंदगी में एक ऐसा कंधा तो होना ही चाहिए जिस पर हम सर रखकर रो सकें..... अगर वह किसी सच्चे मित्र का हो तो क्या कहने. क्योंकि यह सच है कि दौर-ए-ज़िंदगी में हम सभी को कभी न कभी ऐसे कंधे की ज़रूरत महसूस होती है. कविता अच्छी है. अंतर्मन के ज्वार से निकली कविता.... शायद अभी तुम्हारी तलाश पूरी नहीं हुई? एक शेर याद आ रहा है
ReplyDelete...
मेरे रूह की हकीकत मेरे आँसुओं से पूछो
मेरा मजलिसी तबस्सुम मेरा तर्जुमा नहीं है
तुम्हारा
jab us ki aakhon ka aasoo tha tab usne kadar na ki..... aab gir gaya hu to, uthaye ret se mujhe.
ReplyDeletekeep it up pankaj.....
Vissal.....
tumne apne baare me to nahi likha??
ReplyDeletesanvedansheel............
ReplyDeleteteri roni roni kirat pe kisi ki nazar na lage chasmebaddurrrrrrrrr.
ReplyDeletepankaj ,us vyaktike ansuon ko tumne bahot hi khubsurti se shabdo main piroya bus uska title kuch aur de sakte the tum . main writer nahi bus reader hun isiliye bol rahi hun.matlab un ansuon ko title main sirf usi vyakti tak simit kar diya tumne , jabki tumhari akhiri lines unko generally lena chahti hain . i hope mera msg tum tak pahunch paya ho.
ReplyDelete